दशहरा से पहले देश में जहां प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे...
Onion Price Rise News In Hindi: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है, वहीं अब प्याज के दाम भी आसमान छूने लगे है. यह आम लोगों के बजट को पूरी तरह बिगाड़ सकता है. पिछले कुछ दिनों से प्याज के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दशहरा से पहले देश में जहां प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे वहीं अब यह 70-100 रुपये किलों मिल रहे हैं.
100 रुपये तक पहुंची रेट
बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां एक हफ्ते में प्याज के दाम दोगुना बढ़े हैं. वहीं बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई और देश के अन्य शहरों में भी प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है. वहीं अगर रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों और भी बढ़ोतरी देखने को सकती है. जो आम लोगों के किचन का बजट हिला सकता है.
150 रुपये तक पहुंचने के अनुमान
रविवार को बेंगलुरु में प्याज का होलसेल रेट 70 रुपये था, जो कि एक हफ्ते पहले सिर्फ 50 रुपये ही था. रिटेल प्राइस की बात करें तो यह 39 रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. टीओआई के रिपोर्ट की मानें तो प्याज के दामों में यह बढोतरी अभी कुछ दिनें तक ऐसे ही उच्च स्तर पर बने रह सकते है. अनुमान है कि यह 100 रुपये क्रॉस करके 150 रुपये तक भी पहुंच सकता है.
मौसम में बदलाव और स्थानीय किसानों की ओर से प्याज की सप्लाई कम होने से इसके दाम में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि हुबली में एक सप्ताह के दौरान प्याज की कीमत 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,000-6,600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके है. साथ ही रिटेल मार्केट में यह 30 से 35 रुपये किलो से बढ़कर 75 से 80 रुपये तक हो चुका है. आपको बता दें ये कीमतो में यह बदलाव सिर्फ एक हफ्ते के दौरान ही हुए हैं.
सरकार ने उठाया कदम
गौरतलब है कि सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाएं है। सरकार ने शनिवार को प्याज के निर्यात पर शुल्क दिसंबर तक 60 रुपये किलो कर दिया है, जो पहले सिर्फ 40 रुपये किलो था. सरकार के इस कदम से घरेलू मार्केट में प्याज ज्यादा पहुंचेगी जिससे दाम में कमी आएगी।
(For more news apart from Onion Price Rise News In Hindi stay tuned to Rozana Spokesman)