पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किन्नर को राशन देने के बदलने वहाँ के सरकारी अधिकारी अपने ऑफिस में उससे नाच करा रहे हैं।
आज के समय में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। लोग वहां पर दाने-दाने के लिए मोहताज हो गई है। आम जनता में भुखमरी की नौबत आ चुकी है और ऐसे हालत में वहां के भ्रष्ट सरकारी अधिकारी आम जनता पर कहर बरसा रही है।
पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किन्नर को राशन देने के बदलने वहाँ के सरकारी अधिकारी अपने ऑफिस में उससे नाच करा रहे हैं। वीडियो गुजरावालां का बताया जा रहा है। किन्नर ने बताया कि सरकारी अधिकारी उसे राशन देने के बदले में नाचने के लिए मजबूर किया।
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं जिस अधिकारी पर यह आरोप है वह इस बात से इनकार कर रहा है।
A transgender person goes to a government office for rations and is made to dance for the “entertainment” of Pakistan’s government officials.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) January 28, 2023
This is so sad. pic.twitter.com/WmjLWk6yOI
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सरकारी अधिकारी किन्नर से डांस करवा रहे है और उसपर नोट भी बरसा रहे है। बता दें कि पाकिस्तान में खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य घरेलू चीजों के दाम आसमान छूती दिख रही है। आटा-दाल तक भी लोगों की बस के बाहर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान में सरसों का तेल 553 रुपए लीटर, दूध 150 रुपए लीटर, आटा 150 रुपए किलो और चावल 147 रुपए किलो और प्याज 225 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 10,000 रुपए तक पहुँच गई है। पिछले सप्ताह तक पाकिस्तान में महंगाई की दर लगभग 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है।