यात्रियों ने जब एस. सोमनाथ का नाम सुना तो सभी मुस्कुराकर तालियों के साथ अपनी खुशी जाहिर करने लगे.
चंद्रयान-3 ने चांद के साउथ पोल पर 23 अगस्त को सक्सेसफुल सॉफ्ट लैंडिंग करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। भारत ने इस अचीवमेंट ने एक इतिहास रच दिया है. पुरी दुनिया भारत की तारीफ कर रहा है. भारत को इतनी बड़ी सफलता दिलाने के पीछे इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत है। ISRO के साइंटिस्ट और रिसर्चर्स तब से सुर्खियों में छाए हुए है. वे जहां कहीं भी जा रहे हैं, लोग उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान कर रहा हैं.
वहीं गुरुवार को जब इसरो के चीफ एस. सोमनाथ इंडिगो की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे, तभी एयरलाइंस क्रू और फ्लाइट में मौजूद बाकी लोग काफी एक्साइटेड हो गए और उनके सम्मान में तालियां बजाने लगे. इंडिगो की एयर होस्टेस ने लोगों को फ्लाइट में एस. सोमनाथ के होने की सूचना दी थी.
यात्रियों ने जब एस. सोमनाथ का नाम सुना तो सभी मुस्कुराकर तालियों के साथ अपनी खुशी जाहिर करने लगे. वहीं एयर होस्टेस ने एस. सोमनाथ के सम्मान में कुछ बातें भी कहीं.
एयर होस्टेस ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इसरो के चीफ एस. सोमनाथ आज हमारे साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं. फ्लाइट में आपकी मौजूदगी पाकर हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. भारत को गौरवान्वित महसूस कराने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों और एयरलाइंस क्रू को इसरो चीफ का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है.