केएल राहुल ने भी अपनी पत्नी आथिया एक पिक पर सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... लिखकर इस ट्रेड को फॉलो किया।
So beautiful, so elegant just looking like a wow : सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... ये वो आवाज है जो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दीपिका पाडुकोण से लेकर कई बड़े बॉलीवूड सेलेब्स इस आवाजा के साथ अपना वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यह आवाज इस तरह से फैल रही है कि हर तरफ बस सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव...ही सुनाई दे रहा है. हर कोई इस आवाज पर रील बना रहा है. हर कोई इसे फॉलो कर रहा है.
बता दें कि स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने भी अपनी पत्नी आथिया एक पिक पर सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... लिखकर इस ट्रेड को फॉलो किया।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो आवाज आज सोशल मीडिया पर गूंज रहा है , जिसे बॉलीवूड सेलेब्स भी फॉलो कर रहे हैं यह आवाज आखिर किसकी है... तो चलिए आज हम आपको यह आवाज किसकी और इस आवाज के पीछे कि कहानी क्या है ?
बता दें कि जो आवाज आजकल सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड कर रहा है। दरहसल, वो एक प्रमेशनल वीडियो से जुड़ा है. यह वीडियो 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर आया और देखते ही देखते छा गया. बता दें कि इस वीडियो को पहली बार जैसमीन कौर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जो दिल्ली में कपड़ों का कारोबार करती है. उनका दिल्ली में कपड़ों का स्टुडियो है. वीडियों में महिला एपने कपड़ों के बारे में बताते हुए इस बात को कहती है. वह अपने स्टुडियो में रखे कपड़े को प्रमोट कर रही थी जिसका इक क्लिप वायरल हुआ. इस क्लिप में वह कपड़ो को दिखाते हुए सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... बोल रही है.
दीपिका से लेकर मृणाल तक सभी के ऊपर चढ़ा इस ट्रेंड का खुमार
बता दें कि यह आवाज इतना ट्रेंड कर रहा है कि यह बॉलीवूड सेलेब्स के सिर चढ़ के बोल रहा है. दीपिका पादुकोण ने भी इस ट्रेंड को फॉले कियाऔर इस आवाज पर (So beautiful, so elegant just looking like a wow... ) लिप्सिंग करती नजर आई. वहीं मृणाल ठाकुर ने भी इस पर वीडियो बनाया। तो म केएल राहुल ने भी सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... लिखकर ट्रेंड को फॉलो किया।