श्रद्धा तिवारी एक भारतीय एक्ट्रेस और फ्लाईट अटेंडेट (Flight Attendant) है.
Who is Shraddha Tiwari ? जियों सिनेमा पर प्रकाशित रियालिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' ने लोगों के दिल खूब जगह बनाई। शो को करण कुंद्रा और मौनी रॉय ने होस्ट किया। शो में कई कपल्स ने भाग लिया और सुर्खियां बटोरी। वहीं इस शो की एक और कंटेस्टेंट लोगों के बीच छाई. वो थी श्रद्धा तिवारी, श्रद्धा तिवारी ने शो में महिला प्रलोभकों में शामिल थी. लोगों ने श्रद्धा को काफी पसंद किया था. वहीं अब लोग श्रद्धा तिवारी के बारें में और भी जानना चाहते हैं. तो आज हम आपको श्रद्धा तिवारी के बारें में सारी बाते बताते है.
कौन है श्रद्धा तिवारी
श्रद्धा तिवारी एक भारतीय एक्ट्रेस और फ्लाईट अटेंडेंट (Flight Attendant) है. उन्होंने ने कई टीवी शोज में काम कर सुर्खियां बटोरी है. बता दें कि श्रद्धा छत्तीसगढ़ बिलासपुर की रहने वाली है. वो 24 साल की है. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके लाखों में फॉलोवर्स है.
करियर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है. श्रद्धा मे कुमकुम भाग्य, प्यार तूने क्या किया, ये जादू है जिन का, Naagin’ के सीजन 5, ‘Brahmarakshas’ सीजन 2 जैसे कई शो में काम किया है.
वहीं वो कई टीवी सॉग्स में भी दिखाई दे चुकी है जिसमें ‘Tashan’ और ‘Shaamein Kuch Keh Rahi Hain.’शामिल है.
'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' शो से छाई
बता दें कि श्रद्धा को 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' शो से एक अलग ही पहचान मिली। वो इस शो में सिंगल कंटेस्टेंट के रुप में शामिल हुई थी. जहां वो एक परफेक्ट पार्टनर के तलाश में थी. जहां लोगों ने श्रद्धा को काफी पसंद किया।
'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' शो के बारें में
बता दें कि 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' एक डेटिंग रियालिटी शो है जिसमें जोड़े भाग लेते है और अपने रिश्तों की मजबूती सिद्ध करते हैं. शो में सभी जोड़ों को अपने से विपरीत लिंग के सदस्यो के साथ रहने को कहा जाता है. फिर यह देखा जाता है कि सामने वाला शख्स अपने पार्टनर के प्रति कितना लॉयल है. अगर वो अपने पार्टनर से दूर किसी और के साथ रहकर भी अपने पार्टनर को चीट नहीं करता है तो वह इस शो विनर कहलाता है. शो में रिश्तों की परीक्षा होती है. बता दें कि शो को करण कुंद्रा और मौनी रॉय होस्ट करते हैं.
(For more news apart from Shraddha Tiwari , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)