यह वायरल वीडियो लालू प्रसाद यादव का कई साल पुराना एक इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप है।
New Delhi: इंडिया या भारत नाम को लेकर इन दिनों राजनीतिक जगत में माहौल गर्माया हुआ है. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखे जाने के बाद से ही इस नाम का विरोध शुरू हो गया था, तमाम बीजेपी नेताओं ने इसका बायकॉट करना शुरू कर दिया। वहीं इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंडिया का जिक्र कर तंज कसते हुए दिख रहे हैं.
यह वायरल वीडियो लालू प्रसाद यादव का कई साल पुराना एक इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप है। वीडियो में लालू यादव दिल्ली को इंडिया कहकर बुला रहे हैं और बिहार को भारत बता रहे हैं.
लालू ने व बिहार को बताया असली भारत
इंडिया और भारत पर लालू प्रसाद यादव की राय
— Upendra singh (@upendra_inext) September 6, 2023
लालू, मुलायम और कर्पूरी ठाकुर आजीवन इंडिया के खिलाफ #भारत के लिए लड़ते रहे pic.twitter.com/M0IAxfOnZV
वीडियो में लालू यादव नीम की डंडी से अपने दांतों को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब रिपोर्टर उनसे पूछता है कि आपने क्या कभी ब्रश यूज नहीं किया? इस पर लालू कहते हैं कि हां किया है... रिपोर्टर कहता है कि दिल्ली में तो दिक्कत होती होगी, इस पर लालू कहते हैं कि वहां ये नहीं मिलता है. दिल्ली तो इंडिया है ना, ये भारत है... भारत में मिलता है.
लालू यादव के इंटरव्यू के इस छोटे से क्लिप को तमाम लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लालू ने काफी पहले ही इंडिया और भारत के बीच का फर्क बता दिया था. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.