इस वीडियो में वह अपने बेटे से मैथिली भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं.
Viral video: इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि पर भोजपुरी भाषा और गानों का खूब क्रेज है. देसी से लेकर विदेशी भी इन गानो पर झुमते मजर आते है. वहीं अब अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स (American YouTuber Andrew Hicks) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वह अपने बेटे से मैथिली भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्हें मैथिली में बोलते सुन यह बिल्कुल पता नहीं चलेगा कि कोई अमेरिकन मैथिली बोल रहा है.
बता दें कि एंड्रयू हिक्स अमेरिका के हैं लेकिन वोहिंदी और भोजपुरी के साथ मैथिली भी बोल लेते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एंड्रयू हिक्स के इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने बेटे से पूछते हैं 'मैथिली बूझे छीये बउआ..' वीडियो पर लोग तरह-तरह के एक से एक कमेंट कर रहे हैं. प्रशांत नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "मर्दे पहिले तु बताव तोरा कौन सिखा रहलो है...." एक यूजर ने लिखा कि कनिया (पत्नी) और बउआ दोनों बहुत सुंदर है.