वीडियो में एक शख्श सलमान खान की तरह डांस मूव्स करते दिखाई दे रहा है.
Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई का लोकल ट्रेन रोजाना लाखों यात्रीयों को अपनी मंजील तक पहुंचाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन से कई वीडियो वायरल होते रहते है. वहीं अब ट्रेक के अंदर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्श सलमान खान की तरह डांस मूव्स करते दिखाई दे रहा है.
Travel Inside a #MumbaiLocal train never ceases to spring a Surprise.
Now a #SalmanKhan look alike showcasing his dancing skills inside a Harbor line local train..
(Even kept his shoe laden feet on the seat) pic.twitter.com/zdD3sM4JlT— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) September 29, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई लोकल ट्रेन के अंदर एक शख्स नाचता हुआ दिख रहा है. उसका गेटअप सलमान खान से मिलता जुलता दिख रहा है. वहीं, उसके डांस मूव्स भी सलमान खान से मैच कर रहे हैं. वीडियो देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यहां तक कि लोग शख्स को सलमान खान की डुप्लीकेट कॉपी भी कह रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.