कई यूजर्स तो यह भी सोच बैठे कि कहीं ये खून की नदी तो नहीं है.
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है. लोग वीडियो को देखकर हैरान हो रहे है. कई यूजर्स तो यह भी सोच बैठे कि कहीं ये खून की नदी तो नहीं है. हालांकि यह न तो नदी का पानी है और ना ही खून. दरअसल ये वायरल वीडियो पुर्तगाल (Portugal) के एक तटीय गांव का है. साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी को आप देख रहे हैं, वो पानी नहीं, बल्कि शराब (Red Wine) है.
The streets of Levira, Portugal were flooded with red wine after a distillery’s 2.2 million liter tanks burst.
pic.twitter.com/kwEPNKRjVu— Pop Base (@PopBase) September 11, 2023
दरअसल पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया. इस तरह सड़क पर रेड वाइन को बेहते देख लाग हैरान है. वहीम इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है