वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आगे से तो बाइक नॉर्मल है, लेकिन यहां बाइक के पिछले पहिओं के साथ खेल हो गया है.
Viral Video : हम भारतीय किसी भी काम में जुगाड़ लगाने में माहिर है. कई बार तो ये जुगाड़ बड़े-बड़े इंजिनियरों का माथा भी घूमा देता है. लोग सोच में पड़ जाते है कि आखिर इसने ये कैसे किया होगा। ऐसा ही एक और जबरदस्त का जुगाड़ लगाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक लड़के ने अपनी नॉर्मल सी बाइक को ‘मॉन्स्टर बाइक’ बनाने के लिए उसमें ट्रैक्टर के टायर फिट कर दिए. जिसे देखने के बाद इंटरनेट वाली जनता काफी ज्यादा हैरान है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आगे से तो बाइक नॉर्मल है, लेकिन यहां बाइक के पिछले पहिओं के साथ खेल हो गया है. शख्स ने Monster Bike बनाने के लिए मोटरसाइकिल में एक रॉड की मदद से उसमें ट्रैक्टर के दो टायर फिट किए. इस कारनामे के बाद तो बाइक की स्पीड तो साफ खत्म ही हो गई और अब लोग पूछ रहे हैं भला ऐसा करने की क्या जरुरत है भाई!