वीडियो में दूल्हा-दुल्हन खूद के शरीर में आग लगाकर शादी समारोह में एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
Viral Video: शादी किसी भी इंसान के लिए उसके जिंदगी का सबसे सूबसूरत लम्हा होता है. आजकल लोग इसे यादगार बनाने के लिए कई अलग- अलग तरीके अपना रहे हैं. वहीं कई लोग इस चक्कर में कई बार अजीबोगरीब हरकत भी कर बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में एक कपल ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर मेहमान हैरत में पड़ गए।
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन खूद के शरीर में आग लगाकर शादी समारोह में एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हा-दुल्हन सबसे पहले अपने कॉस्ट्यूम में आग लगवा देते हैं. फिर दौड़ते हुए और मुस्कुराते हुए फंक्शन में मौजूद गेस्ट के पास आते हैं. दुल्हन ने अपने हाथ में एक फ्लावर बुके भी लिया होता है, जिसमें आग लगा दी जाती है. दुल्हन अपने हाथ में इस फ्लावर बुके को लेकर दौड़ती है.
दुल्हा और दुल्हन दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर भागते हैं और शादी में शामिल होने वाले गेस्ट का स्वागत करते हैं.फिर एक जगह पर आकर वे रुकते हैं और अपने शरीर पर लगी आग को बुझवाते हैं.
बता दें कि वायरल क्लिप को एक्स (x) पर क्रेजी क्लिप (@crazyclipsonly) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- मुझे तो अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा। दूसरे ने कहा- शायद दोनों स्टंट का काम करते हों। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- इस तरह का आइडिया भी कैसे आ सकता है?
बता दें कि वीडियो को साल 2022 का बताया जा रहा है जो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इन्होंने यह सारी चीजे़ विशेषज्ञों के देखरेख में की, दरहसल दोनों ने फायर प्रूफ कपड़े पहने हुए थे और एंटी बर्न जेल लगाया हुआ था. इसलिए पाठकों को ये सलाह दी जाती है कि वे घर पर इस तरह की चीजों को बिल्कुल ट्राई ना करें, इससे उन्हें गंभीर नुकसान हो सकता है।