लावण्या कांग्रेस की कर्नाटक मीडिया महासचिव है। उनका पूरा नाम लावण्या बल्लाल जैन है.
Who Is Lavanya Ballal Jain News In Hindi: बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक हैसटैग #LavanyaBJ खूब वायरल हुआ, जो कि अब तक ट्रेंड कर रहा है. वहीं इसकी वजह से लावण्या नाम की लड़की भी लागातार सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि यह कोई आम लड़की नहीं कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है. वहीं इसने बीजेपी को लेकर एक ट्वीट किया था जो कि विवादों का बड़ा कारण बनी. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर यह लावन्या है कौन और इससे जुड़ा विवाद क्या है?
कौन है लावण्या बल्लाल जैन
बता दें कि लावण्या कांग्रेस की कर्नाटक मीडिया महासचिव है। उनका पूरा नाम लावण्या बल्लाल जैन है. वहीं लावण्या Radio Mirchi 98.3 FM में बतौर RJ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा लावण्या बल्लाल ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ न्यूजपेपर में भी काम किया है।’
क्यों हुई X पर ट्रेंड, क्या है विवाद
अगर बात करें कि आखिर क्यों #LavanyaBJ X पर ट्रेंड हुआ, तो लावण्या बल्लाल जैन ने बीते दिनों बीजेपी पर तंज कसा था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के BJ शब्द को अपशब्दों में बदलते हुए पार्टी पर हमला कर रही थी. लावण्या ने X पर BJP के खिलाफ लागातार काफी सारे ट्वीट किए. इन ट्वीट्स में लावण्या ने लगभग हर जगह भाजपा को BJ पार्टी कह संबोधित किया। ज्यादातर ट्वीट्स में लावाण्या ने BJ की तुलना अपशब्दों से की। कुछ ही समय में उनके सारे ट्वीट वायरल हो गए. वहीं इसके बाद यूजर्स ने उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उन्हें बताया कि उनके नाम में भी BJ आता है। फिर क्या इसके बाद X पर #LavanyaBJ तेजी से ट्रेड करने लगा।
Lavanya Ballal Jain used to taunt BJP with BJ slur.
But, she forgot she has BJ in her name too.
And now Lavanya BJ is trending. ??? pic.twitter.com/smsK5GNT5T— Incognito (@Incognito_qfs) January 3, 2024
लोगों ने ट्वीट करते हुए #LavanyaBJ की कीवर्ड के साथ कई लावण्या को याद दिलाया कि वो BJP को टारगेट करते समय भूल गई कि उनके नाम भी BJ आ रहा है और इसके बाद से ही लागातार सोशल मीडिया पर #LavanyaBJ ट्रेंड करने लगा.
She got offended when someone called her Lavanya BJ ??♂️ pic.twitter.com/0tm7pC46Jg
— desi mojito ?? (@desimojito) January 3, 2024
She called BJP as BJ Party,
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) January 3, 2024
But forgot her name has Ballal Jain in it.
Now Lavanya BJ is Trending??
Thanks to @Shehzad_Ind pic.twitter.com/z90kw91krH