फेमस होने के लिए क्रिएटर्स अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते
Viral Video news in hindi: इंस्टाग्राम रील्स बनाने का जुनून चिंताजनक हद तक बढ़ गया है, लोग अपने वीडियो पर कुछ व्यूज और लाइक बटोरने के लिए खतरनाक स्टंट कर लोगों का प्यार पाना चाहते हैं। कुछ हजार लाइक्स के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और फेमस होने के लिए क्रिएटर्स अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते। ऐसी कई घटनाएं अकसर आप कई सोशल मीडिया पर देख सकते है, जिनमें खतरनाक स्टंट करके रील्स बनाने के दौरान लोगों की जान चली गई है।
इन दिनों एक और सोशल मीडिया क्रिएटिव मुंबई में रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के पास वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर ढेरों लाइक और व्यूज़ बटोर रहा है। लेकिन इसको देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितना बड़ा जान का खतरा है। वहीं पुलिस की और से भी कई बार इन लोगों पर कार्रवाई की जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी लोग इस तरह की वीडियो बनाने से गुरेज़ नहीं करते हैं। आप भी देखिए ये वीडियो,..
@MumbaiPolice @drmmumbaicr@CMOMaharashtra @DGPMaharashtra @rpfwr1 @WesternRly@RailwaySeva @RailMinIndia Police should take action on this. This is Malad Railway Station video. After watching this, more people will make such videos. Strict action should be taken against them. pic.twitter.com/DXLDC8WurZ
— मुंबई महाराष्ट्र NEWS ⚖️??? (@Mumbai_News_) February 20, 2024
वहीं एक वीडियो नहीं ऐसी कई तरह की वीडियो रोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। जिसमें आप देख सकते है की कैसे कोई रेलवे स्टेशन पर यात्री का हाथ पकड़कर डांस कर रहा है। वहीं इसके बाद एक और महिला खतरनाक तरीके से चलती ट्रेन के करीब है और महिला ट्रेन के सामने डांस स्टेप्स कर रही है। जिसको देख आप लोगों में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए चाह देख सकते है।
#Mumbai
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) February 24, 2024
Watch this ...Nautanki alongside #MumbaiLocals on @WesternRly railway station platform & tracks..
One wrong step...& ....it will be the END.@drmbct @grpmumbai @RailMinIndia
This should not be tolerated... pic.twitter.com/o8gPdp1WKi
गौर हो की इस दौरान वीडियो बनाना गलत है, ऐसा करने पर आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। रील के लिए वीडियो बनाते समय महिला प्लेटफॉर्म और तेज रफ्तार ट्रेन के बीच में गिर सकती थी। ऐसे ही एक अन्य वीडियो में महिला रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही ट्रेन के बिल्कुल करीब खड़ी नजर आ रही है, जो की गलत है लोगों को इस तरह की वीडियो नहीं बनानी चाहिए जिससे उनकी जान को खतरा हो।
फिलहाल ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं कई लोग इनकी लापरवाही पर इनको ऐसा न करने की नसीहत भी दे रहे है।
(For more news apart from Viral Video: Video of Malad station went viral, see how the woman was dancing, risking her life news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)