वीडियो में स्कूल के कुछ छात्रों ने मिलकर अपनी जबरदस्त कलाकारी दिखाई है.
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का क्रेज है. कई रील्स आपको रुला जाते है तो कई आपको हंसने पर नजबूर कर देते है. रील्स की वजह से लोगों में क्रिएटिवीटी बढ़ने लगी है. लोग रोज ऐसे कई वीडियोज डालते रहते है जो अपने अजीबो-गरीब कंटेंट की वजह से वायरल हो जाते है.
ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के कुछ छात्रों ने मिलकर अपनी जबरदस्त कलाकारी दिखाई है.
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ छात्रों ने क्लासरूम में ही शादी का माहौल बना दिया है। वीडियो में एक लड़के को दूल्हा और दूसरे लड़के को दुल्हन बनाकर उसकी शादी करवाई जाती है. छात्राएं भी इसमें शामिल है जो रस्मों में उनका साथ दे रही हैं. वीडियों में एक लड़के को कई सारे लड़के दुल्हन की तरह जलमाले की स्टेज जो कि क्लासरूम है तक लेकर आते है और वहां दुसरा लड़का खड़ा होता है जो उसे हाथ में हाथ डालकर स्टेज पर ले जाता है। फिर जलमाला भी होता है और शादी की सारी रस्में भी होती है.
इतना ही नहीं वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि वहां मौजूद स्टूडेंट्स में से कुछ लड़के और लड़कियां दोनों को आशीर्वाद भी दे रहे हैं. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन का गठजोड़ बांधा गया और दोनों ने कुर्सी के फेरे लगाए. फिर दोनों को गिफ्ट देकर विदाई की रस्म की जाती है. विदाई के दौरान वहां मौजूद सभी स्टूडेंट्स रोते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और तक 4.4 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 47.5 मिलियन लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं.