2011 में रोहताश ने योग को अपनाया, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।
Rohtash Choudhary Guinness Book of Records Latest News in Hindi: दिल्ली के खानपुर के रहने वाले रोहताश चौधरी पहले बॉक्सिंग में करियर बनाने का सपना देखते थे, लेकिन एक दुर्घटना ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। एक हादसे के बाद उनकी जिंदगी लगभग बर्बाद हो गई और उन्हें एक साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा। आइए जानते हैं कि उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम कैसे दर्ज कराया। (Fit India Ambassador, Push Up Man of India Rohtash Chaudhary sets new Guinness World Record news in hindi)
रोहताश बताते हैं कि वे पहले बॉक्सर बनना चाहते थे, लेकिन साल 2007 में हुई स्पाइनल इंजरी ने उन्हें बिस्तर पर ला दिया। उस समय वे बिल्कुल टूट चुके थे। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि कुछ ऐसा करेंगे जिससे उनका नाम दुनिया में दर्ज हो। योग के अभ्यास की मदद से वे एक साल बाद बिस्तर से उठने में सफल हुए। इसके बाद उन्होंने पुशअप्स की तैयारी में जुट गए।
2011 में रोहताश ने योग को अपनाया, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पुशअप्स में उन्होंने इतनी मेहनत की कि लोग उन्हें "पुशअप मैन" के नाम से जानते हैं।
रोहताश ने रविवार को एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पीठ पर 60 पौंड (लगभग 27 किलो) का भार रखा और एक घंटे में 847 पुशअप्स कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह उपलब्धि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेल मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में हासिल की। खेल मंत्री ने खुद रोहताश को गिनीज बुक का प्रमाणपत्र प्रदान किया।
2015 में उन्होंने लगातार सात घंटे 30 मिनट तक पुशअप्स किए और इस दौरान कनाडा के खिलाड़ी डाग प्रोडेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने कुल 10,102 पुशअप्स किए। इसके अलावा, उन्होंने एक मिनट में 32 किलो वजन उठाते हुए 51 पुशअप्स करने का रिकॉर्ड भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। अब तक उन्होंने इस तरह के अलग-अलग आठ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
रोहताश कहते हैं कि आजकल लोग लगातार जिम में जुटे रहते हैं, लेकिन इससे बचने की जरूरत है। किसी और के प्रभाव में आने की बजाय खुद तय करें कि आपको क्या करना है। साथ ही, बाहर से कोई सप्लीमेंट लेने से बचना चाहिए।
(For more news apart from Fit India Ambassador, Push Up Man of India Rohtash Chaudhary sets new Guinness World Record
news in hindi,stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)