मास्टर, विक्रम वेदा और पिछले हफ्तें रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में अपने दमदार अभिनय से लोगों को फैन बना लिया है.
Vijay Sethupathi: किसी भी कामयाब इंसान के पीछे उनका तगड़ा संघर्ष होता है. कभी गिरकर, तो कभी उठकर वो कामयाबी का सीढ़ी चढता है. आज हम अपको एक ऐसे इंसान की के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा संघर्ष किया है कि संघर्ष ने ही हारकर उनका पीछा छोड़ और उन्हें तरक्की के ऐसे रास्ते पर पहुंचा दिया, जहां उनके नाम की मिसाल दी जाती है. वो और कोई नहीं बल्की साउथ फिल्मों के ऐसे स्टार है जो नायक बनता है तो लोगों का दिल जीत लेता है, लेकिन खलनायक बनता है तो होश उड़ाने से पीछे नहीं हटता. जी, हां हम बात साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की कर रहे हैं. विजय सेतुपति साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. आज इंडस्ट्री में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का सिक्का चलता है.
मास्टर, विक्रम वेदा और पिछले हफ्तें रिलीज हुई फिल्म जवान में अपने दमदार अभिनय से लोगों को फैन बना लिया है. आज वो भले ही करोड़ो में खेलते है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. हालात इतने ज्यादा खराब थे कि कभी सेल्समैन का काम संभाला तो कभी अकाउंटेंट और कैशियर के रूप में काम किया.
Vijay Sethupathi एक्टर बनने से पहले कई साधारण काम कर चुके हैं. विजय का पूरा नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति कालीमथु है. विजय तमिलनाडु के एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था, लेकिन आर्थिक स्थिति की तंगी और साधारण लुक के चलते कुछ कोशिश नहीं कर पा रहे थे. विजय ने शुरूआती दिनों में फिल्मों के लिए काफी ऑडिशन दिए थे, लेकिन उन्हें निराशा झेलनी पड़ी थी.
विजय की किस्मत उस वक्त बदली जब मार्केटिंग कंपनी में काम करते हुए उनकी मुलाकात डायरेक्टर महेंद्र बाबू से हुई और उन्होंने विजय को फिल्मों में काम करने के लिए कहा. शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे रोल ही मिला करते थे और धीरे- धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया और आज अपने दमदार अभिनय और मेहनत के दमपर वो साउथ ही नहीं बल्की बॉलीवूड में भी नाम कमाया है.