बता दें कि 72वीं मिस यूनिवर्स की मुख्य प्रतियोगिता 18 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
72nd Miss Universe Contest 2023 Shweta Sharda : चंडीगढ़ की श्वेता शारधा, जिन्हें हाल ही में मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया था, वर्तमान में अल साल्वाडोर में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसी बीच 15 नवंबर को अल साल्वाडोर में हुई प्रारंभिक प्रतियोगिता के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें श्वेता शारधा दर्शकों का दिल जीतती नजर आईं.
ब्लैक ड्रेस में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचीं तो चारों तरफ तालियां बजने लगीं। बता दें कि 72वीं मिस यूनिवर्स की मुख्य प्रतियोगिता 18 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
कौन हैं श्वेता शारदा?(Shweta Sharda)
श्वेता शारदा (Shweta Sharda) चंडीगढ़ की रहने वाली है. श्वेता ने हाल ही में ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस दीवा 2023 का खिताब अपने नाम किया था. अगर श्वेता की नीजी जिंदगी की बात करें तो श्वेता पंजाब के चंडीगढ़ में ही पली-बढ़ी है. बता दें कि श्वेता ने अपनी पढ़ाई सीबीएससी बोर्ड से की है. जब वो सोलह साल की हुई तो अपने सपनों को पुरा करने की चाह में वो मुंबई चली आई. वो एक मॉडल और डांसर भी है. श्वेता की फैन बेस की बात करें तो इंसटाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. श्वेता बॉलीवूड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती है।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाली श्वेता डीआईडी, डांस दीवाने और डांस + जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वह झलक दिखलाजा रियलिटी शो में कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम कर चुकी है. उन्हें हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शांतनु माहेश्वरी के साथ जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार द्वारा गाए गाने 'मस्त आंखे' के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।
सिंगल मदर चाइल्ड है श्वेता
श्वेता सिंगल मदर चाइल्ड है. एक इंटरव्यू में श्वेता नें अपनी मां के बारें में बात करते हुए बताया था कि उनकी मां के लिए सिंगल मदर के तौर पर अपनी बच्चों की देखभाल करना कितना मुश्किल भरा रहा. श्वेता ने बताया था कि कैसे उनकी मां ने उनके सपनों को पुरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और अपने सपनों को भी त्याग दिया। श्वेता ने कहा था उनकी मां ने उसे हमेशा प्रेरित किया औरउन्हें आगे बढ़ने का हौसला भी दिया। बता दें कि श्वेता नें जब मिस दीवा यूनीवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया था तो उन्होंने अपनी मां से उस वक्त वीडियो कॉल पर बात की और जीत का श्रेय भी अपनी मां को ही दिया था.
भारत तीन बार अपने नाम कर चुका मिस यूनिवर्स का खिताब
बता दें कि भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है . आखरी बार 2021 में पंजाब की हरनाज सिंधु ने यह खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले लारा दत्ता और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रह चुकी है. अब देखना होगा कि श्वेता शारदा अपने नाम यह खिताब कर पाती है या नहीं.