पवन कुमार ने बताया, कि "यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है.
Pawan Kumar who Secured 239th Rank in UPSC Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित किए. आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान (AIR 1 ) हासिल किया है। वहीं अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
बता दें कि इस बार कुल 1,016 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इन उम्मीदवारों में से एक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार ने 239वीं ( AIR-239) रैंक हासिल की है. पवन कुमार एक मजदूर के बेटे हैं. नतीजे आने के बाद पवन कुमार ने एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और इस कठिन परीक्षा और घड़ी उनके साथ खड़े रहने वाले और उनका साथ देकर उनका मनोबल बढ़ाने वालों को धन्यवाद कहा.
पवन कुमार ने बताया, कि "यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है. खासतौर परल मेरी मां, मेरे पापा और मेरी बहनों का योगदान है. इसके आलावा मेरे मामा और मैरी मासी ने भी मेरा बहुत साथ दिया है.
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कही ये बात
#WATCH बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: एक मजदूर के बेटे पवन कुमार ने यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर AIR-239 हासिल की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
पवन कुमार ने बताया, "...यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है...परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं… pic.twitter.com/iDowFQYZNB
पवन कुमार ने आगदे कहा कि जो भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको में ये ही कहना चाहूंगा कि परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं है। कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है। मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं। मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी. तो मेरा मैसेज यही है कि आप कि आप सेल्फ स्टडी भी कर सकते हैं. आप इंटरनेट से हेल्प ले सकते हैं, यहां काफी कुछ है. दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है।"
बता दें कि जबसे परीक्षा के नतीजे जारी हुए हैं उसके बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे पवन कुमार का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन का परिवार कितनी गरीबी में गुजारा कर रहा है और उन्होंने इस सफलता के लिए कितना संघर्ष किया है.
(For more news apart from About 1 crore gold recovered at Chandigarh airport News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)