फिल्म 12वीं फेल आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन और संघर्ष पर आधारित है।
'12th fail' Film Real Hero IPS officer Manoj Sharma promoted to IG Rank News In Hindi: विक्रांत मैशी स्टारर फिल्म 12वीं फेल से सुर्खियां बटोरने वाले आईपीएस मनोज शर्मा का अब प्रमोशन हो गया है। मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक (DIG) से महानिरीक्षक (IG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह उनके करियर की अहम उपलब्धि मानी जा रही है.
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन और संघर्ष पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेहद गरीब परिवार से आने वाले मनोज शर्मा 12वीं में फेल होने के बावजूद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस ऑफिसर बनता है। फिल्म में मंजिल पाने के लिए के उनके संघर्ष भरे सफर को दिखाया गया है.
प्रमोशन मिलने की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की और इसके लिए अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया.
प्रमोशन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''एएसपी से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के आईजी बनने तक पहुंच गया है. इस लंबे सफर में मेरा साथ देने के लिए मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं.'' मनोज शर्मा की प्रगति न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है बल्कि उनके जैसे कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश की सेवा करने का सपना देखते हैं।
Telangana Governor Resigns: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!
बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार बखूबी से निभाया है.
फिल्म में भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के संघर्ष को बारीकी से दर्शाया गया है। मनोज कुमार शर्मा ने साल 2005 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.
(For more news apart from '12th failed' Film Real Hero IPS officer Manoj Sharma promoted to IG Rank News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)