सबको हंसानेवाले राजपाल ने जिंदगी में देखे कई उतार-चढ़ाव, जानें कैसे पहुंचे बॉलीवूड की नगरी

खबरे |

खबरे |

सबको हंसानेवाले राजपाल ने जिंदगी में देखे कई उतार-चढ़ाव, जानें कैसे पहुंचे बॉलीवूड की नगरी
Published : Sep 19, 2023, 5:12 pm IST
Updated : Sep 19, 2023, 5:12 pm IST
SHARE ARTICLE
file photo
file photo

वो स्टेज पर जाते ही पैर कांपने लगते थे।

Mumbai: बॉलीवूड में राजपाल यादव ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक ऐसी पहचान बना ली है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है. राजपाल  24 साल से फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। उनकी मौजुदगी फिल्म को रोमांचक बना देता है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 50 किलोमीटर दूर गांव कुंद्रा में जन्में राजपाल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है. उनके पिता किसान थे. उन्होंने एक  बार कहा था कि उनके पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर बड़ा इंसान बनाना चाहते थे। पर वो पढ़ने में उतने अच्छे नहीं थे।  उनके मास्‍टरजी फनके पिता के पास शिकायत लेके आया करते थे.  एक बार तो उनके प्रिंसिपल   ने यह भी कह दिया था कि अगर ये पढ़ना चाहता है तो ठीक, नहीं तो हम मजदूरी करके इस तरह अपनी कमाई बर्बाद नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा था कि मैं स्कूल के किसी कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करता था, तो स्टेज पर जाते ही पैर कांपने लगते थे। ऐसे में एक्टर बनने का कभी ख्याल नहीं आया।

बेटी का जन्म हुआ, अगले दिन पत्नी को दिया कंधा', सबको हंसाने वाले राजपाल  यादव पर टूटा था दुख का पहाड़

राजपाल ने कहा कि अगर मैं आज एक एक्टर न होता तो  शायद मैं एक टेलर होता और देश के जवानों के लिए कपड़े सिल रहा होता। मैंने परिवार की माली हालत देखकर ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग अप्रेंटिस का कोर्स किया था. ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में रामलीला होती थी। मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करने लगा। मेरी एक्टिंग देख लोग इम्प्रेस हुए। मुझे भी नाटकों में काम करके मजा आने लगा। मुझे लगने लगा कि इस फील्ड में मैं बेहतर काम कर पाऊंगा।

इसके बाद मैंने लखनऊ का रुख किया। यहां मैंने भारतेंदु नाट्य एकेडमी में एडमिशन लिया। उन्होंने बताया कि NSD में हमारे फेयरवल का समय था। इसी में मंजू सिंह आई थीं जो आज भी बड़ी बहन की तरह हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वो एक टीवी शो बना रही हैं, जब भी मैं मुंबई आऊं तो उनसे जरूर मिलूं।

Rajpal Yadav ने Shah Rukh और Salman Khan संग काम करने को लेकर किया बड़ा  खुलासा

उसके बाद मैं अपने पांच दोस्तों के साथ मुम्बई पहुंचा। उन्होंने मुझे भी सीरियल में छोटा सा रोल दे दिया।ये पहली बार था जब मैंने कैमरा फेस किया। इसके बाद मुझे शो मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में काम करने का मौका मिला।

मैंने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के चक्कर भी लगाए। ताकि मुझे फिल्मों में काम  मिल जाए. उस समय मेरी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप से मुलाकात होती रहती थी। काम की उम्मीद में मैं भी रामू जी के ऑफिस के बहुत चक्कर काटता था।

Rajpal Yadav Comedy Movies: राजपाल यादव की 5 बेहतरीन कॉमेडी फिल्में

फिल्म शूल में मुझे  कुली का रोल मिला, नवाज भाई (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को वेटर का रोल मिला, ऐसे ही बाकी लोगों को भी एक-एक लाइन का सीन मिला। फिल्म में मेरे 1 सीन से मेरे 13 सीन हो गए।

 फिल्म शूल में उनके काम देखने को बाद उन्हें कई ऑफर मिलने लगे. फिल्म जंगल में  सिप्पा के  रोल में राजपाल के खूब प्यार मिला। स्क्रीन अवॉर्ड में सिप्पा के रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला। जिसके बाद एक महीने में उन्होंने 16 फिल्में साइन कीं। और फिर वो आगे बढ़ते गए. फिल्मों में लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। और आज वो बॉलीवूड के एक बड़े कॉमेडियन है. 

आने वाले दिनों में राजपाल वेलकम टु जंगल में नजर आनेवाले  है. 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM