![Which country in the world has the maximum number of holidays? Which country in the world has the maximum number of holidays?](/cover/prev/6871rcv6q22iv5ksqjfvtmrver-20240104125215.Medi.jpeg)
हर देश के छुट्टियों को लेकर अपने नियम है और उन्हीं नियमों के मुताबिक ये छुट्टियां तय करते हैं.
Number of public holidays annually: आज के समय में हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में है. जहां एक व्यक्ति दूसरे से आगे बढ़ना चाहता है, एक राज्य दूसरे राज्य से तो एक देश दूसरे देश से... हर एक देश और वहां के लोग रोजाना काफी मेहनत करते है. अपने काम में अपना बेस्ट देते हैं. ऐसे में उन्हें हफ्ते में एक दिन ही खुद के लिए समय मिल पाता है. जिस दिन वो थोड़ा आराम कर पाते हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि हर देश साल में कितनी छुट्टियां देता है. बता दें कि हर देश के छुट्टियों को लेकर अपने नियम है और उन्हीं नियमों के मुताबिक ये छुट्टियां तय करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा देश साल में कितनी छुट्टियां देता है. साथ ही भारत में कितनी छुट्टियां मिलती है....
नेपाल देता है सबसे ज्यादा छुट्टियां
बता दें कि छुट्टियां देने के मामले में नेपाल सबसे आगे है. यह देश साल में 35 छुट्टियां देता है. वहीं मेक्सिको साल में सबसे कम छुट्टियां देने वाला देश है। यह देश साल में मात्र 8 छुट्टियां ही देता है.
बात अगर और देशों की करें तो म्यांमार छुट्टियां देने में दूसरे स्थान पर है यह साल में 32 छुट्टियां देता है. वहीं ईरान 26, श्रीलंका 25, बांग्लादेश 22, मिस्र 22, कंबोडिया 21 छुट्टियां देता है.
अपने देश भारत की बात करें तो भारत साल में कुल 21 छुट्टियां ही देता है. वहीं परोसी देश पाकिस्तान16 , चीन 11 छुट्टियां देता है. इसके आलावा यूएसए 11 ऑस्ट्रेलिया10-13, जर्मनी 10-13 कनाडा 10-13 छुट्टियां देता है.
बाकी देशों में छुट्टियां
यूके: 8-10
अर्जेंटीना: 19
लेबनान: 19
कोलंबिया: 18
फिलीपींस: 18
आइसलैंड: 16
इंडोनेशिया: 16
जापान: 16
कजाकिस्तान: 16
थाईलैंड: 16
चिली: 14
डेनमार्क: 14
नॉर्वे: 14
दक्षिण कोरिया: 14
तुर्की: 14
वेनेज़ुएला: 14
चेकिया: 13
फ़िनलैंड: 13
पोलैंड: 13
स्पेन: 13
इटली: 12
स्वीडन: 12
यूक्रेन: 12
फ्रांस: 11
नीदरलैंड: 11
रूस: 11
दक्षिण अफ़्रीका: 11
बेल्जियम: 10
एस्टोनिया: 10
आयरलैंड: 10
ब्राज़ील: 9-12
ताइवान: 9