ईद के बाद एक दिन बैंक खुलेगा और उसके बाद भी कई दिन बैंक बंंद रहनेवाला है.
Eid Bank Holiday: कल यानि 11 अप्रैल को देश भर के मुस्लमान ईद का त्योहार मनाएंगे. कई जगहों पर बैंक भी बंद रहेंगे. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या नहीं. ताकि आप अपना काम सही समय पर करने के लिए शेड्यूल बना सके क्योंकि ईद के बाद भी कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.
बता दे कि ईद के बाद एक दिन बैंक खुलेगा और उसके बाद भी कई दिन बैंक बंंद रहनेवाला है.
ईद पर इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर के च लते चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
13 अप्रैल को दूसरा शनिवार होगा ऐसे में बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
15 अप्रैल सोमवार को बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं
17 अप्रैल बुधवार को श्री राम नवमी के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं
20 अप्रैल तीसरा शनिवार के चलते गरिया पूजा होती है सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
(For more news apart from Eid Bank Holiday Banks will remain closed for several days even after Eid see the list, stay tuned to Rozana Spokesman)