भारत के साथ-साथ कई बड़े देश भी है जिनपर इन बड़ी शक्तियों ने सालों तक राज किया।
No big power could ever enslave these neighboring countries of India : दुनिया में अधिकतर देश ऐसे हैं जिस पर किसी बड़ी ताकत वाले देश ने राज किया है. इन देशों में बिट्रेन, फ्रांस और पुर्तगाल जैसे देश के नाम शामिल हैं. जो ताकत के सहारे दूसरे देशों को अपना गुलाम बनाकर उनपर सदियों राज किया है. भारत के साथ-साथ कई बड़े देश भी है जिनपर इन बड़ी शक्तियों ने सालों तक राज किया। भारत सहित कई देशों ने अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में कई ऐसे देश भी है जिन्हें ये बड़ी शक्तियां गुलाम नहीं बना सकी। इसका मतलब यह है कि यहां के लोग कभी गुलामी में नहीं रहे। इस सूची में भारत के कई पड़ोसी देश भी शामिल हैं. तो चलिए आपकों बताते हैं.
लिस्ट में पहला नाम भारत के पड़ोसी देश चीन का है. चीन कभी भी किसी का गुलाम नहीं रहा है.
वहीं भूटान और नेपाल भी कभी किसी पश्चिमी मुल्क का गुलाम नहीं रहा.
लिस्ट में अगला नाम अफगानिस्तान का है. वर्तमान में भले ही यह देश कठिन हालातों सो गुजर रहा हो पर यह देश आज तक किसी दूसरे देश का गुलाम नहीं रहा.
इन देशों के अलावा अफ्रीकी महाद्वीप का देश इथोपिया भी कभी किसी अन्य दश का गुलाम नहीं रहा है
इस लिस्ट में थाईलैंड, ईरान और सऊदी अरब भी शामिल है जो किसी अन्य देश के गुलाम नहीं रहे हैं।
बता दें कि ये अधिकतर एशियाई देश हैं, जिसे कभी किसी अन्य देश ने गुलाम नहीं बनाया।