कक्षाओं में जाने से पहले आज जानते है कि इस महिने कितनी छुट्टियां आ रही है।
School Holiday news in hindi: अप्रैल महीना शुरू होने वाला है, जिससे पहले जहां 31 मार्च को सभी बच्चों का नया स्कूल वर्ष शुरू होगा। वहीं अप्रैल महिने में सभी बच्चे अपनी अगली कक्षा के लिए अपनी पढ़ाई शुरू करेगे। लेकिन कक्षाओं में जाने से पहले आज जानते है कि इस महिने कितनी छुट्टियां आ रही है। वहीं इस दौरान कितने दिन स्कूलों में छुट्टियां होगी।
दिन और तारीख
- मंगलवार, 9 अप्रैल चैत्र सुखलादि/उगादि/गुड़ी पड़वा
- गुरुवार, 11 अप्रैल ईद-उल-फितर (अस्थायी)
- शनिवार, 13 अप्रैल बैसाखी
- रविवार, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती
- बुधवार, 17 अप्रैल रामनवमी
- रविवार, 21 अप्रैल महावीर जयंती
बता दें कि, 9 अप्रैल मंगलवार को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उगादी के साथ यह दोहरा उत्सव है। इन क्षेत्रों में स्कूल दोनों त्योहारों के लिए बंद रह सकते हैं।
वहीं 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर है, जो रमज़ान का अंत है। लेकिन इस दिन अवकाश होगा ये चांद दिखने पर ही निर्भर करता है।
वहीं 13 अप्रैल शनिवार को पंजाब में फसल का बड़ा त्योहार बैसाखी मनाई जाती है। पंजाब और आसपास के इलाकों में स्कूल बंद हो सकते हैं।
वहीं 14 अप्रैल रविवार को आज अंबेडकर जयंती है, डॉ. बीआर अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय अवकाश है। भारत भर में अधिकांश स्कूल संभवत बंद रहेंगे। वहीं 17 अप्रैल को रामनवमी, भगवान राम के जन्म का सम्मान एक और महत्वपूर्ण त्योहार है। कुछ क्षेत्रों में कुछ स्कूलों में एक दिन की छुट्टी हो सकती है।
बता दें कि भारत में स्कूल की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए सटीक समय-सारणी के लिए अपने स्कूल से जांच करना एक अच्छा विचार है।
(For more news apart from School Holidays in April 2024 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)