अपने आंखों को कुछ खास और आकर्षक लुक देकर आप महफिल की जान बन सकती है। आज हम आपको बॉलीवुड हसिनाओं के आईलाइनर लुक को दिखाते है जिसे आप ट्राई कर सकते है।
Wedding Season : शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में अपने आप को बेहतर तरीके से तैयार करना भी जरूरी है। और हमारी आँखे हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगते है। आँखो में काजल इसकी सुंदरता बढ़ती है। ऐसे में अपने आंखों को कुछ खास और आकर्षक लुक देकर आप महफिल की जान बन सकती है। तो आज हम आपको बॉलीवुड हसिनाओं के आईलाइनर लुक को दिखाते है जिसे आप ट्राई कर सकते है।
इस तस्वीर में भूमि का आई लाइनर उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहें है। कैट विंग आई लाइनर वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी अच्छा जाता है लेकिन अगर आप इसे किसी लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं।
बोल्ड विंग आई लाइनर देखने में काफी क्लासी लगता है. जैसा की जैकलीन के ऊपर लग रहा है। आप इस लुक को भी ट्राई कर सकती है।
अगर आपकी शादी हो रही है तो रेट्रो स्टाइल विंग आई लाइनर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
अगर आपकी आंखें थोड़ी छोटी है और बहुत ड्रामेटिक लुक देना चाहती है तो आप दीपिका की तरह रिवर्स कैट आईलाइनर लुक अपना सकती हैं।