2020 में हुई 23 घटनाओं की जांच के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सैन्य अभियानों या अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि 2020 में हुई 23 घटनाओं की जांच के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उस समय, अफगानिस्तान में एक ऑस्ट्रेलियाई सैन्य इकाई तैनात थी। इस यूनिट के सैनिकों पर आरोप लगा था कि इन्होंने सिर्फ प्रैक्टिस के लिए 39 आम अफगान नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जब ये मामला सामने आया तो उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को विश्व पटल पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने वॉर क्राइम्स के तहत इस मामले की जांच की थी।