इन चुनावों में कुल 24 उम्मीदवार हैं.
Panjab University, PU Election Result 2024 latest News In Hindi, Live Updates : पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ शहर के 10 कॉलेजों में आज छात्र परिषद के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। पीयू छात्र परिषद चुनाव के लिए मतदान 63 विभागों के 182 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. विश्वविद्यालय में कुल 15,854 मतदाता है. काउंसिल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के अलावा 127 डीआर भी चुने जायेंगे. इन चुनावों में कुल 24 उम्मीदवार हैं. मतदान के बाद रात 8 बजे तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। जानें पल-पल का अपडेट...
(For more news apart from Panjab University, PU Election Result 2024 latest News In Hindi, Live Updates , stay tuned to Rozana Spokesman)
7.59 | आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने मारी बाजी
आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर बाजी मारी ली है। बता दें कि ये मुकाबला बेहद ही कड़ा रहा। चुनाव में तीसरे नंबर ABVP की उम्मीदवार रही। वहीं दूसरे नंबर पर CYSS के प्रिंस चौधरी रहे।
5.20 PM | सेक्टर-10 डीएवी कॉलेज को मिला नया प्रधान
डीएवी कॉलेज के नतीजे भी सामने आ गए है। बता दें कि छात्र परिषद चुनाव में डीएवी-10 के नए अध्यक्ष लविश सेहरावत बने हैं। वहीं इस दौरान वाइस प्रेसिडेंट पद पर मृणाल स्तेता ने जीत हासिल की है। सेक्रेटरी पद पर शौरव पनवर ने बाजी मारी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर याइमा ओइनम को जीत मिली है।
4:30 PM | अनुराग दलाल 500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं
पंजाब यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी CYSS के प्रिंस चौधरी से 500 से ज़्यादा वोटों का अंतर बनाया है। अनुराग दलाल को अब तक 1523 वोट मिले हैं। CYSS के प्रिंस चौधरी 947 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ABVP की महिला उम्मीदवार अर्पिता मलिक को 374 और SOI के तरुण सिद्धू को 337 वोट मिले हैं।
वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट पर करणदीप सिंह (सथ) 910 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। एनएसयूआई के अर्चित गर्ग 803 वोटों के साथ तीसरे और यूएसओ के करणवीर कुमार 597 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सेक्रेटरी पद पर जश्नप्रीत सिंह (सोपू) को 961, विनीत यादव (इनसो) को 908 तथा एनएसयूआई के पारस परासर को 856 वोट मिले।
4:00 PM | प्रेरणा चौहान बनीं जीसीजी सेक्टर-42 की अध्यक्ष
3:45 PM | अनुराग दलाल सबसे आगे
पंजाब यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 1142 वोट मिले हैं।
3:20 PM | अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय अनुराग दलाल को सबसे अधिक 802 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीवाईएसएस के प्रिंस चौधरी हैं।
3:05 PM | सेक्टर 11 गर्ल्स काॅलेज की प्रधान बनीं ज्योति
गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 11 की नई प्रधान ज्योति चुनी गई हैं।
2: 55 PM| अभिमन्यु मान बने गवर्मेंट कॉलेज 11 के नए प्रधान
अभिमन्यु मान गवर्मेंट कॉलेज 11 के नए प्रधान बन गए हैं। वहीं देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन में बीकॉम फाइनल की यशिका ने बाजी मारी है।
2:05 PM | खालसा काॅलेज में केसीएसयू ने हासिल की जीत
खालसा कॉलेज सेक्टर 26 में केसीएसयू का सारा पैनल जीत गया है। अमन गोतसिंह प्रधान बने हैं। वहीं वाइस प्रधान हर्षवीर सिंह बने है। महासचिव रज्जी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर विश्वजीत ने जीत हासिल की है।
1: 48 PM | पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी से चुनाव के दौरान करीब 8 से 10 बाहरी युवकों को हिरासत में लिया है। युवकों को सेक्टर-11 थाने मे ले जाया गया है।
1:45 PM | अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय खड़े हुए अनुराग दलाल 65 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं इनसो के विनीत यादव सचिव पद के लिए लीड कर रहे हैं।
1:40 PM | खालसा कॉलेज में केसीएसयू के हाथ प्रधान पद
खालसा कॉलेज में केसीएसयू के नेता अमनगोत सिंह ने प्रधान पद पर अपने नाम की है।
एमसीएम काॅलेज में नैंसी सोमानी प्रेसिडेंट, प्रांचाल को वाइस प्रेसिडेंट, अमृता कौर संधू को जनरल सेक्रेटरी और आश्रिया आजता को ज्वाइंट सेक्रेटरी चुना गया है।
1:25 PM| खालसा कॉलेज वूमेन में ब्लेसी चावला प्रधान चुनी गई हैं। महक वाइस प्रेसिडेंट, प्रभजोत कौर महासचिव और खुशी जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं।
1:20 PM | एसडी काॅलेज में एसडीसीयू के जतन गिल जीते
1:15 PM | पीयू में वोटिंग शुरू, पीजीजीसी 46 में एचएसए जीती
पीयू में मतदान समाप्त होने के बाद वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं पीजीजीसी 46 में एचएसए जीत चुकी है. इस जीत के बाद एचएसए के प्रवीन प्रेसिडेंट, डिंपल वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी अनिकेत भाटिया और जॉइंट सेक्रेटरी मानसी बने हैं।
12: 35 AM |पीयू छात्र परिषद चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुका है। बैलेट बॉक्स पंजाब यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हाॅल पहुंचाए गए हैं। अब वोटिंग होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
12:10PM | एक घंटे बाद वोटिंग बंद हो जाएगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी और तीन बजे से रिजल्ट आने लगेंगे।
11:40AM | कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी वोटों की गिनती
यूआईईटी में छात्र परिषद के ऑफिस बेयरर और विभागीय प्रतिनिधि के बैलेट बॉक्स आ चुके हैं। विभाग में जल्द ही डीआर के लिए वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. ऑफिस बेयरर के बैलेट बॉक्स को वार्डन की टीम जिम्नेजियम हॉल ले जाएगी।
11:25AM | पीजीजीसी 46 में एचएसए पैनल में जनरल सेक्रेटरी के पोस्ट पर अनिकेत जीते।
10:50AM| पंजाब विश्विद्यालय कुलपति प्रो. रेनू विग ने वोटिंग प्रक्रिया के इंतजाम देखने के लिए सभी विभागों का दौरा किया।
10:35 AM| डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 में अपने वोट का उपयोग करने के लिए छात्र अपने-अपने घरों को निकले.
10:25 AM| बता दे कि पीयू के साथ-साथ शहर के 10 कॉलेजों में छात्र परिषद चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पीयू के 24 उम्मीदवारों के साथ बाकी के दस कॉलेजों में 115 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिसके जीत-हार का फैसला 56252 छात्र-छात्राएं करेंगे.
10:20 AM| पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल (पीयूसीएससी) की वोटिंग शुरू हो गई है
10:15 AM| अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवारों में अलका, सारा, अनुराग दलाल, मनदीप सिंह, तरूण सिद्धू, अर्पिता मलिक, राहुल, मुकुल और प्रिंस के नाम शामिल हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार अभिषेक कपूर, अर्चित गर्ग, करणवीर सिंह, करणदीप सिंह और सिवानी हैं। सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार जश्नप्रीत सिंह, शिवनंदन रिखी, विनीत यादव और पारस पाराशर मुकाबले में हैं। संयुक्त सचिव के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अमित बंगा, जसविंदर राणा, रोहित सरमा, तेजस्वी, शुभम और यश कपसिया शामिल हैं।
10:10 AM | पीयू में अध्यक्ष पद के लिए नौ, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनमें कुल चार महिला उम्मीदवार हैं, जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए तीन और उपाध्यक्ष पद के लिए एक महिला प्रत्याशी ने पर्चा भरा है। इनमें से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहीं निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी ने छात्र संगठन सथ के करनदीप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है।