जानकारी के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
China New Virus HMPV Virus News in Hindi: कोविड-19 के बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैलने की खबर सामने आ रही है चीनी मीडिया से यह खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार इसके लक्षण कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कि एक RNA वायरस है।
जानकारी के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और गले में घरघराहट शामिल हैं। HMPV के अलावा इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 के केस भी सामने आ रहे हैं।
चीनी मीडिया में दावा है कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।वहीं दावा है कि चीन ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। दावे के मुताबिक अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ रही है। हालांकि, चीन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
खांसने और छींकने से वायरस के फैलने का खतरा अधिक है। वायरस का असर ज्यादा होने पर इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है।
नोट: रोज़ना स्पोक्समैन इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
(For more news apart from China New Virus HMPV Virus News in Hindi stay tuned to Spokesman Hindi)