यह धमाका बलूचिस्तान में अलग-अलग जगहों पर हुए हैं.
Two Deadly Blasts in Pakistan's Balochistan Day Before Vote News In Hindi: पड़ोसी देश पाकिस्तान में कल यानी गुरुवार 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले यहां बुधवार को दो-दो जगहों पर बड़े धमाके हुए हैं. इस धमाके में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
बता दें कि यह धमाका बलूचिस्तान में अलग-अलग जगहों पर हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट एक राजनीतिक दल और स्वतंत्र उम्मीदवार के चुनाव कार्यालयों पर हुआ है.
जानकारी है कि पहला हमला बलूचिस्तान प्रांत के पशीन जिले में हुआ जहां कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग
घायल हुए. दूसरा विस्फोट में किल्लाह सैफउल्लाह जिले में हुआ जिसमें आठ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि दूसरा विस्फोट किला सैफुल्लाह शहर में राजनेता फजलुर रहमान की जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी के चुनाव कार्यालय पर हुआ. दो विस्फोटों में कई अन्य घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Elections 2024 : जानिए कितनी सीटों पर कितने उम्मीदवार, कितने मतदाता करेंगे मतदान
बता दें कि आम चुनाव से पहले होने वाले इन हमलों का अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि बलूचिस्तान बीते काफी समय से अशांत रहा है. यहां कि जनता सरकार से खुश नहीं है और वो लागातार सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. बता दें कि बलूचिस्तान में आए दिन हमले होते रहते हैं.
(For More News Apart from Two Deadly Blasts in Pakistan's Balochistan Day Before Vote News In Hindi, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)