फिलहाल खान को इमरान खान को कोर्ट में पेश किया गया है. NAB ने 14 दिन की रिमांड मांगी है..
पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को मंगलवार दोपहर 3 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में हिंसा शुरू हो गई और आज दूसरे दिन भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक पेशावर, इस्लामाबाद , लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में खान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस हिंसा में 8 लोगों की मौत की खबर है।
मालूम हो कि इमरान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि सरकार को पूरे देश में धारा 144 लागू करनी पड़ी.
बता दें कि फिलहाल खान को इमरान खान को कोर्ट में पेश किया गया है. NAB ने 14 दिन की रिमांड मांगी है. सुनवाई चल रही है।
पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक- पूरे मुल्क में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।