मालगाड़ी के पटरी से उतरने से लोकोमोटिव, स्टाफ रेस्ट कोच और माल से लदे कुछ अन्य वैगनों को काफी नुकसान हुआ।
Iran-Pakistan Goods Train News: ईरान के सीमावर्ती शहर ताफ्तान से रसायन लेकर पाकिस्तान जा रही एक मालगाड़ी अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पटरी से उतर गई, जिससे अधिकारियों को दोनों देशों के बीच रेल परिचालन निलंबित करना पड़ा। यह हादसा शनिवार को बलूचिस्तान के तोजगी स्टेशन के पास हुआ।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान से पाकिस्तान फॉस्फोरस और अन्य रसायन ले जा रही मालगाड़ी के पटरी से उतरने से लोकोमोटिव, स्टाफ रेस्ट कोच और माल से लदे कुछ अन्य वैगनों को काफी नुकसान हुआ।
यह दुर्घटना शुक्रवार की रात प्रांत में नोशकी राजमार्ग पर हुए भीषण आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद हुई जब आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के 9 मजदूरों को एक यात्री बस से अपहरण कर लिया और उन्हें पहाड़ों में ले गए और फिर उनकी निर्मम हत्या कर दी। मजदूरों को ले जाने और उनकी हत्या करने से पहले अपराधियों ने उनकी पहचान उनके राष्ट्रीय पहचान पत्र से की थी। निजी वाहन चला रहे दो अन्य लोगों को भी गोली मार दी गई और वे राजमार्ग पर मारे गए।
खैर इस हादसे के कारण साफ नहीं हो पाई है, ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।
(For more news apart from Goods train going from Iran to Pakistan becomes victim of accident news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)