आठ आतंकियों ने आज ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला करने की कोशिश की। इन सभी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
Pakistan Terrorist attack news in hindi: बुधवार को ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में जबरन घुसे भारी हथियारों से लैस बलूच आतंकवादियों ने जमकर गोलीबारी की, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्षेत्र में कई विस्फोटों की भी सूचना मिली है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स को बुधवार को हमलावरों ने निशाना बनाया।
वही मामले को लेकर बलूचिस्तान मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने एक पोस्च साझा कर इसकी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने लिखा की, आठ आतंकियों ने आज ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला करने की कोशिश की। इन सभी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। संदेश जोरदार और स्पष्ट है। जो कोई भी हिंसा का प्रयोग करना चाहेगा उसे राज्य की ओर से कोई दया नहीं मिलेगी। उन सभी कानून प्रवर्तन बहादुरों को बधाई जिन्होंने आज पाकिस्तान के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
Eight terrorists tried to attack the Gwadar Port Authority complex today. All of them have been neutralised by security forces. The message is loud & clear. Whosoever chooses to use violence will see no mercy from the state. Kudos to all law enforcement bravehearts who fought…
— Sarfraz Bugti (@PakSarfrazbugti) March 20, 2024
सामने आई खबरें के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने ग्वादर बंदरगाह परिसर पर हमले को नाकाम कर दिया और आठ हमलावरों को मार गिराया। इसमें कहा गया है कि बंदरगाह परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान हमलावरों को मार गिराया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के माजिद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं हमला उस दिन हुआ है जब प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनकी सरकार सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी।
(For more news apart from Terrorist attack on Pakistan's Gwadar Port, eight terrorists killed by army news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)