अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने यह जानकारी दी।
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में मंगलवार को चेयरलिफ्ट का तार टूटने से 900 फुट की ऊंचाई पर फंसे सभी आठ लोगों को 14 घंटे के लंबे अभियान के बाद सफलतापूर्वक बचा लिया गया। अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने यह जानकारी दी।
खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम जिले के पहाड़ी इलाके में जब लोग घाटी वाली एक नदी पार पार कर रहे थे तब एक केबल टूट गया और छह बच्चे एवं दो वयस्क फंस गये। सुबह आठ बजे जब यह हादसा हुआ तब बच्चे स्कूल जा रहे थे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘ जानकर राहत मिली कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। सेना, बचाव विभागों, जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से टीम की तरह काम किया।’’
पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ‘पीटीवी न्यूज’ ने बताया कि सेना ने "रात और मौसम" के कारण हवाई अभियान बंद कर दिया था और "वैकल्पिक साधनों" के माध्यम से बचाव प्रयास शुरू किया था। यह घटना बट्टाग्राम जिले की अल्लाई तहसील में सुबह करीब 8 बजे उस समय हुई जब बच्चे स्कूल जा रहे थे।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने अल्लाई तहसील अध्यक्ष मुफ्ती गुलामुल्लाह के हवाले से बताया कि चेयरलिफ्ट नदी पार करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निजी तौर पर संचालित की जा रही व्यवस्था थी क्योंकि क्षेत्र में कोई सड़क या पुल नहीं है।.