पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.
Who is Saveera Parkash: पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव 8 फरवरी 2024 को होने है. फिलहाल, वहां नामांकन प्रकिया शुरू हो चुका है। वहीं इस बीच यह आम चुनाव काफी सुर्खियों में गया है और इसका कारण पहली बार पाकिस्तानी राजनीति में किसी हिंदू महिला की एंट्री है.
पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. यह महिला पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की ओर से चुनाव लड़ेगी। तो चलिए आपको इस महिला के बारें में बताते हैं...
कौन है वो हिंदू महिला
इस हिंदू महिला का नाम डॉ. सवीरा प्रकाश है. डॉ सवीरा प्रकाश पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से प्रांतीय चुनाव में शामिल होने वाली अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला हैं।
सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता का नाम ओम प्रकाश है और वो पिछले 35 सालों से पीपीपी के सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। बता दें कि सवेरा प्रकाश पीपीपी की महिला मोर्चा की महासचिव भी रही है.
पेशे से चिकित्सक प्रकाश (25) ने शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पिता ओम प्रकाश ने कहा कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की उम्मीदवार के रूप में पहाड़ी बुनेर जिले से केपीके विधानसभा की सामान्य सीट पीके-25 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने केपीके विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षित एक सीट पर भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
सवीरा ने पार्टी सीनेटर रूबीना खालिद और प्रांतीय नेताओं के अनुरोध पर नामांकन पत्र भरा है। उन्हें बुधवार को बुनेर में पीपीपी की एक रैली में औपचारिक रूप से पार्टी का टिकट दिया जाएगा। पिछले 35 साल तक पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे सेवानिवृत्त चिकित्सक ओम प्रकाश ने कहा, ‘‘वह एक गंभीर प्रत्याशी हैं और आठ फरवरी को होने वाले चुनावों में सामान्य तथा सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ेंगी।’’
(For more news apart from Who is Saveera Parkash News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)