पाकिस्तान में चुनाव की आहट तेज, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी ने यूएई में की बैठक

खबरे |

खबरे |

पाकिस्तान में चुनाव की आहट तेज, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी ने यूएई में की बैठक
Published : Jun 28, 2023, 11:43 am IST
Updated : Jun 28, 2023, 11:43 am IST
SHARE ARTICLE
 file photo
file photo

दोनों दल देश में वर्तमान समय में सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) में भागीदार हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की संयुक्त अरब अमीरात में कथित तौर पर बैठक हुई है। यह दावा मंगलवार को मीडिया में आयी एक खबर में किया गया।  ‘द डॉन न्यूज’ की एक खबर के अनुसार शरीफ और जरदारी ने यह बैठक पाकिस्तान में अगले आम चुनावों के समय और भविष्य की व्यवस्था में ‘‘अपनी हिस्सेदारी’’ पर चर्चा करने के लिए की। .

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी के बीच यह बैठक सोमवार दोपहर दुबई में हुई। इसके अनुसार यह बैठक कार्यवाहक व्यवस्था के लिए नामों को अंतिम रूप देने और इसको लेकर आम सहमति बनाने के लिए हुई कि दोनों साझेदारों के अगला चुनाव जीतने की स्थिति में किसे कौन सा प्रमुख पद मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि दोनों दल देश में वर्तमान समय में सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) में भागीदार हैं।

समाचार पत्र की खबर में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है, ‘‘संघीय सरकार के दो मुख्य गठबंधन सहयोगियों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद अगले आम चुनावों को लेकर अनिश्चितता जल्द ही समाप्त हो सकती है।’’

अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि पीएमएल-एन के नवाज शरीफ और पीपीपी के जरदारी इन मुद्दों पर "निचले स्तर पर" लंबी चर्चा के बजाय "सीधे बात" करेंगे।  इस समय बड़े राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने हाल ही में निर्वाचन आयोग की बैठक के साथ आम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पीडीएम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पेश की गई चुनौती से भी मुकाबला कर रहा है।

वर्तमान नेशनल असेंबली 12 अगस्त को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और पाकिस्तान के संविधान के अनुसार 60 दिनों के भीतर नया आम चुनाव कराया जाना चाहिए। पीएमएल-एन के एक सूत्र ने कहा कि शरीफ-जरदारी बैठक का मुख्य एजेंडा अक्टूबर या उसके बाद चुनाव था।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM

नशे को बेचकर बनाए गए घरों को ताश के पत्तों की तरह ढ़ाह रहा प्रशासन | Khanna Bulldozer Action

06 Mar 2025 5:48 PM

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM