पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में सेक्स स्कैंडल का बड़ा खुलासा, छात्राओं के 5500 अश्लील वीडियो आए सामने !

खबरे |

खबरे |

पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में सेक्स स्कैंडल का बड़ा खुलासा, छात्राओं के 5500 अश्लील वीडियो आए सामने !
Published : Jul 28, 2023, 4:25 pm IST
Updated : Jul 28, 2023, 4:25 pm IST
SHARE ARTICLE
Big revelation of sex scandal in Pakistani university
Big revelation of sex scandal in Pakistani university

यह मामला पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर का है, जो पुलिस के मुताबिक ड्रग्स और यौन शोषण का अड्डा बन गया है.

इस्लामाबाद - पाकिस्तान में 5500 महिला कॉलेज छात्राओं के अश्लील वीडियो मिलने की घटना से हड़कंप मच गया है। इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया जा रहा है. हजारों लड़कियों को नशे की लत लगाकर इसमें फंसाया गया है। इस मामले पर पुलिस का भी हैरान करने वाला बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि लड़कियों को बचाना हमारा काम नहीं है. इसके साथ ही पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) ने इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर (आईयूबी) मामले की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाने का फैसला किया है, जिसमें तीन कुलपति शामिल होंगे और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। 

दरअसल, इस कांड से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो में एक लड़की कार की डिग्गी से निकलकर एक घर की ओर जाती दिख रही है. एक व्यक्ति लड़की को लाता है और घटना का वीडियो बनाया जाता है। यह पीड़ित लड़की उन हजारों लड़कियों में से एक है जिन्हें पहले नशे का आदी बनाया गया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और उनकी मर्जी के खिलाफ उनके साथ सबकुछ किया गया.

यह मामला पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर का है, जो पुलिस के मुताबिक ड्रग्स और यौन शोषण का अड्डा बन गया है. जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन से कई सबूत मिले, जिनमें अश्लील वीडियो समेत कई व्हाट्सएप चैट भी शामिल हैं, जिससे साबित होता है कि यह गंदा खेल कई सालों से चल रहा था। इस पूरे कांड का मुख्य दोषी इजाज हुसैन नाम का शख्स है, जिसका गिरोह हजारों लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उनका शोषण कर रहा था.

पुलिस को इतने बड़े सेक्स स्कैंडल का पता तब चला जब 28 जून को इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर में फाइनेंस के डायरेक्टर अबू बकर को एक लड़की के साथ शक के आधार पर पकड़ा गया. जांच के दौरान उसके पास से 10 ग्राम चरस बरामद हुई. उसके मोबाइल में हजारों अश्लील वीडियो मिले, जिनके जरिए वह कॉलेज की लड़कियों का शोषण कर रहा था। रिटायर्ड मेजर एजाज हुसैन, जो कॉलेज के सुरक्षा अधिकारी हैं, को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।


इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि यह धंधा कई सालों से चल रहा है. एजाज हुसैन के कहने पर घर से निकाली गई लड़कियों और गरीबों को निशाना बनाया जाता था. ऐसी लड़कियों को फीस माफी के बहाने स्कॉलरशिप का लालच दिया जाता था. पुलिस को अब तक छात्राओं के 5500 वीडियो मिल चुके हैं. पुलिसवाले कह रहे हैं कि लड़कियों को बचाना हमारा काम नहीं है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन हर बार यूनिवर्सिटी की इज्जत का हवाला देकर आरोपियों की करतूत पर पर्दा डाल दिया जाता है. पाकिस्तान की बहावलपुर यूनिवर्सिटी में 113 छात्रों के ड्रग रिकॉर्ड सामने आए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. नतीजा सबके सामने है. यहां लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर बेरहमी से पीटा जा रहा है और उनके अश्लील वीडियो बनाए जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एचईसी के चेयरमैन मुख्तार अहमद ने नेशनल असेंबली की स्टैंडिंग कमेटी को बताया कि यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले के कारण शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज हम इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति को सूचित करेंगे, जो जांच पूरी करने के लिए कुछ दिनों तक विश्वविद्यालय में रहेगी. देश में 253 विश्वविद्यालय (सार्वजनिक और निजी दोनों) हैं और छात्र इस समस्या से परेशान हैं।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM