OckyPocky नाम का एक ऐप है जो छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहा है।
New delhi : इंग्लिस एक ऐसा लैंगुएज है जिसे पुरी दुनिया मे, बोला और समझा जाता है। इसे इंटरनेशनल लैंगुएज का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में इंग्लिस हमारे लिए बेहद जरुरी हो गया है। हम देश या विदेश कहीं भी जाए इसकी जरुरत हमें किसी दुसरे से बात करने में पड़ ही जाती है। इसके साथ ही अब दुनिया डिजीटलाइज हो गया है अब हर कुछ इंग्लिस भाषा के साथ ही आ रहा है । ऐसे में इंग्लिस सीखना बेहद जरुरी हो गया है। सोशल मीडिया पर आयदीन इंग्लिस सिखाने वाले विज्ञापन देखने को मिलते रहते है जो आपको इंग्लिस सिखाने का दावा करते है और बहुत सारे पैसे आपसे ऐंठ लेते है। पर आज हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चों के लिए बेहद सहायक सिद्ध हो सकता है..
खेल-खेल में सिखाता है अंग्रेजी
इस ऐप का नाम OckyPocky है जो आपके के बच्चों के बर्ताव के साथ तालमेल बैठाते हुए खेल-खेल में ही अंग्रेजी सिखा रहा है। इस ऐप को अमित अग्रवाल ने इजाद किया है। ये एक ऐसा ऐप है जो काफी कम उम्र के बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहा है। खूब मशहूर है OckyPocky
आज भारत के 1200 से ज़्यादा छोटे शहरों और क़स्बों में करोड़ों से ज्यादा बच्चे OckyPocky का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज OckyPocky के जरिए कई स्कूलों से इंग्लिश पढ़ाने की मांग भी आ रही है।