पहली कैबिनेट बैठक भी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई, जहां विभागों का बंटवारा हुआ
PM Modi Cabinet Departments List News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 71 मंत्रियों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने आज अपने मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। पहली कैबिनेट बैठक भी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई, जहां विभागों का बंटवारा हुआ
मंत्रिपरिषद: राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर; एमएल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल और डॉ वीरेंद्र कुमार सहित अन्य ने शपथ ली।
सहयोगी दलों के सदस्यों ने शपथ ली
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, एचएएम (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह 'ललन', टीडीपी के के राम मोहन नायडू और एलजेपी-आरवी नेता चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इन पांचों सहयोगियों में से प्रत्येक को एक-एक कैबिनेट पद मिला।
मोदी 3.0 कैबिनेट में किसे क्या मिलेगा?
होम — अमित शाह
रक्षा — राजनाथ सिंह
एक्सट अफेयर्स — डॉ. एस जयशंकर
वित्त — निर्मला सीतारमण
कृषि — शिवराज सिंह चौहान
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय— नितिन गडकरी
आवास एवं शहरी मामले तथा बिजली एवं नवीन ऊर्जा — मनोहर लाल खट्टर
वाणिज्य — पीयूष गोयल
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस — हरदीप सिंह पुरी
रेलवे और सूचना एवं प्रसारण — अश्विनी वैष्णव
शिक्षा — धर्मेंद्र प्रधान
स्वास्थ्य — जेपी नड्डा
श्रम एवं खेल — मनसुख मंडाविया
पर्यावरण — भूपेंद्र यादव
विमानन — राम मोहन यादव
संसदीय मामले — किरेन रिजिजू
एमएसएमई — जीतन राम मांढी
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- प्रहलाद जोशी
(For More News Apart from PM Modi Cabinet Departments Distribution List news in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)