
तस्वीरों में देखिए इस हप्ते की बड़ी झलकियां...
इस सप्ताह कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिसका राजनीतिक और सामाजिक जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है। इन तस्वीरों में देखिए इस हप्ते की बड़ी झलकियां...
Rajasthan: Air Force's MiG-21 aircraft crashes, two women feared dead, pilot safe
8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
Punjab: Another explosion near the Golden Temple
8 मई को ही सुबह साढ़े 6 बजे के करीब अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में धमाका हुआ।
I
इस हफ्ते देश में बंगाल की खाड़ी में उफान मार रहा चक्रवात मोचा भी सुर्खियों में बना रहा। अभी भी चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है.
फोटो साभार- PTI
11 मई को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई में मुलाकात की जो राजनीती की गलियारों में चर्चा में रहा।
Wrestlers Protest: Hearing on the petition of wrestlers
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना इस हप्ते भी सुर्खियों में रहा। पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ़्तारी की मैग कर रहें है। इस हप्ते उन्होंने काला दिवस भी मनाया था।
केरल में सरकारी महिला डॉक्टर की उसके ही पेसेंट द्वारा हत्या को डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिला। डॉक्टरों ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को रोक दिया और निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए.
CBSE Board Result: CBSE released 10th result, 93.12% students passed
12 मई को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट घोषित किए।
श्रीनगर में जी20 की होने वाली बैठक से पहले, जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई.