
उन्होंने पश्चिम एशिया में समग्र स्थिति पर चर्चा की।
Jaishankar had phone conversation with Foreign Minister of Oman News In Hindi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ओमानी समकक्ष बद्र अलबुसैदी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पश्चिम एशिया में समग्र स्थिति पर चर्चा की।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी के साथ फोन पर हुई बातचीत की सराहना करता हूं। हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।" यह जानकारी मिली है कि जयशंकर और अलबुसैदी ने गाजा में स्थिति पर चर्चा की।(PTI)
(For More News Apart From Jaishankar had phone conversation with Foreign Minister of Oman News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)