लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं।
New Delhi: स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के शहरों को रैंकिंग दी गयी है. भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा। 2021 में हम पांचवें नंबर पर थे। लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं। स्विस संस्था आईक्यूएयर की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में पीएम2.5 का वार्षिक औसत स्तर 53.3 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर था, जो 2021 के औसत स्तर 58.1 से थोड़ा कम है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस रिपोर्ट में शामिल भारत के करीब 60 प्रतिशत शहरों में पीएम2.5 का वार्षिक स्तर कम से कम सात बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देश से अधिक रहा। भारतीय शहरों में पीएम2.5 में परिवहन क्षेत्र का योगदान 20 से 35 प्रतिशत तक है। रिपोर्ट के अनुसार पराली जलाना भी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है।
शहरों की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर शहर सबसे ऊपर है, जिसके बाद होटान (चीन) का स्थान है.
सबसे प्रदूषित 100 शहरों में 72 दक्षिण एशिया के हैं। इनमें ज्यादातर शहर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं। दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें 39 भारतीय शहर शामिल हैं. साथ ही शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में दिल्ली, भिवाड़ी (राजस्थान), गाज़ियाबाद (यूपी), दरभंगा और असोपुर (बिहार), और हरियाणा का धारूहेड़ा शहर शामिल है.