कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू कश्मीर के लोगों को ‘जिस दमन से गुजरना पड़ा है, उसे लेकर उनमें गहरी नाराजगी है।’
Kanhaiya Kumar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो इस केंद्रशासित प्रदेश में वास्तविक शांति स्थापित की जायेगी। कुमार ने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘ सन्नाटा और शांति में फर्क होता है। यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। हमें असली शांति लानी है।’’
कुमार यहां कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां आये हैं जो जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में डूरु सीट से पार्टी के प्रत्याशी हैं।
कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू कश्मीर के लोगों को ‘जिस दमन से गुजरना पड़ा है, उसे लेकर उनमें गहरी नाराजगी है।’
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, वे वास्तव में (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह के गुलाम हैं। यही कारण है कि इस बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव दो शक्तियों के बीच की लड़ाई है - एक तरफ वे हैं जो नफरत फैलाते हैं और दूसरी तरफ वे हैं जो प्यार फैलाते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं।’’
प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।(pti)
(For more news apart from There is silence in Jammu and Kashmir, Congress will establish real peace after winning elections: Kanhaiya Kumar, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)