भारत 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मना रहा है,
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय सफल दौरे के बाद नई दिल्ली लौट आए हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया और द्विपक्षीय सहयोग एवं विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा थी।
Kisan Diwas News: भारत 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मना रहा है, जिसमें ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और कृषि सुधार में उनके अप्रतिम योगदान का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें किसानों और गरीबों का सच्चा शुभचिंतक बताया। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और चौधरी के पोते, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी नई दिल्ली के किसान घाट पर इस अवसर को याद किया।
Uttar Pardesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। बता दे कि इन तीन अपराधियों ने पंजाब के गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था।पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अपराधियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में तीनों आरोपी मारे गए। पुलिसकर्मियों ने मौके से दो एके 47बंदूकें और दो पिस्तौल बरामद कीं।
Weather News: देशभर में शीतलहर का कहर जारी, वहीं अब पंजाब में शीतलहर के बाद अब कोहरे ने परेशान करना शुरू कर दिया है। 25 दिसंबर तक पंजाब में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 26 दिसंबर की रात से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आज देशभर के कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई है। वहीं आज पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के साथ कई जगहों पर हुई तापमान में गिरावट के बाद बुंदाबांदी भी देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम के रहने की संभावना जताई है।
Pune Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में बेकाबू डंपर का कहर देखने को मिला है. रविवार की रात 1 बजे डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। 6 गंभीर रूप ये घायल हैं। घोयलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ। डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फुटपाथ पर 12 लोग सो रहे थे। ये सभी मजदूरी करते थे और काम के लिए पुणे से अमरावती जा रहे थे। घटना के दौरान सभी मजदूर वहां झुग्गियों में सो रहे थे। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(For more news apart from PM Modi returned to India, weather news update, Top 5 News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)