
प्रधानमंत्री मोदी ने उगादी के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं
PM Modi on Navratri News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 मार्च) को चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिंदू नववर्ष (नव संवत्सर) के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व सभी के जीवन को साहस, संयम और शक्ति से भर दे। जय माता दी।"
इसे "साधना और शक्ति" का पर्व बताते हुए प्रधानमंत्री ने देवी को समर्पित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का एक भजन साझा किया। उन्होंने कहा, "नवरात्रि की शुरुआत देवी मां के भक्तों में भक्ति की एक नई उमंग जगाती है। देवी मां की आराधना को समर्पित पंडित जसराज का यह भजन सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।"
देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
नव संवत्सर 2025
उन्होंने कहा, "नव संवत्सर के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में नया उत्साह लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भर दे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने उगादी के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं, जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में मनाया जाने वाला तेलुगु और कन्नड़ नववर्ष है।
समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नया उत्साह लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भरे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
(For ore news apart From PM Modi extends wishes for Chaitra Navratri and Ugadi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)