बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेसस में सुमार दीपिका पादुकोण आज यानी 5 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
Mumbai : बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेसस में सुमार दीपिका पादुकोण आज यानी 5 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने पुरे करियर में दीपिका पादुकोण ने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है। लोग इनकी खूबसूरती और स्टाइल के दीवाने है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलो पर राज किया है। 'ओम शांती ओम' दीपिका के शानदार बॉलीवुड करियर की शुरुआत थी।
दीपिका पादुकोण करीब 15 सालों से एक्टिंग करियर में सक्रिए हैं और अभी तक वो 37 के करीब फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण एक बहुत ही अच्छी बैडमिटन खिलाड़ी भी रह चुकी है। फिल्मों में आने से पहले वह अपने पापा के साथ बैडमिटन खेला करती थी।
दीपिका ने 10वीं पास करने के बाद मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और बैडमिंटन खेलना छोड़ दिया. दीपिका ने इस दौरान कई एड फिल्म्स में भी काम किया।
21 साल की उम्र में सबसे पहले दीपिका ने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में काम किया. साथ ही साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
दीपिका को बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ ब्रेक मिला , जिसने उनकी किस्मत पलट दी। इसके बाद दीपिका लगातर काम करती गई और अपने मेहनत से आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुकी है