आलिया ने जब यह पोस्ट किया तो लोग वेदांग को देखते रह गए.
Vedang Raina Networth News in Hindi: बीते दिनों आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' के रिलीज डेट के बारे में बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में वो अपने को स्टार वेदांग रैना के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों को देख आलिया के फैंस वेदांग रैना की मासूमियत पर फिदा हो गए. तस्वीरों में वेदांग और आलिया एक प्यारी सी केमेस्ट्री शेयर कर रही थी.
आलिया ने जब यह पोस्ट किया तो लोग वेदांग को देखते रह गए. वहीं कल रात भी एक इवेंट में आलिया भट्ट वेदांग के साथ पोज देती नजर आई . अब सब वेदांग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं. तो चलिए आपको वेदांग रैना के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं...
कौन है वेदांग रैना?
बता दें कि वेदांग रैना बॉलीवूड में एक न्यूकमर है. उन्होंने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चिज से अपना डेब्यू किया . इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के नाति अगस्तय नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ खुशी कपूर भी नजर आई थी. फिल्म में अपने लुक से उन्होंन सभी का दिल जीत लिया. सभी उनका रणवीर सिंह से तुलना कर रहे थे.
बता दें कि वेदांग एक एक्टर के साथ-साथ सिंग और मॉडल भी है. उन्होंने एपने करियर की शुरूआत सिंगिग से की थी.
वेदांग मुंबई के रहने वाले हैं. वेदां ने मनाबाई नरसी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है और नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज से कॉलेज किया है.
वेदांग सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगता है कि वो हाल ही में यहां एक्टिव हुए हैं. उनके अकाउंट पर खबर लिखे जाने तक बस 45 पोस्ट थे. वहीं उनेक 251k फॉलोवर्स है. उनके इंस्टाग्राम पर वेदांग की तस्वीरें देख आप भी उनके दिवाने हो जाएंगे.
वेदांग रैना का नाम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जुड़ चुका है.
Vedang Raina Net Worth
वेदांग रैना की अब तक की कुल संपत्ति, 2022 में लगभग $1 मिलियन USD है।