बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा।
मुंबई : अभिनेता सुनील शेट्टी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं।
योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं। उन्होंने इस दौरान शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की।
बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा।
सुनील शेट्टी ने CM योगी से कहा की ये जो #BoycottBollywood का ट्रेंड चल रहा है उसे रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में हर कोई गलत नहीं है हर कोई ड्रग्स नहीं लेता है। हम हमेशा ड्रग्स के नशे में नहीं होते है। हम भी अच्छे कामों से जुड़े हुए है।
उन्होंने आगे कहा कि आज जो दुनिया भारत की संस्कृति को जानती है उसमे बॉलीवुड का हाथ है। हमने काफी अच्छा काम किया है। और ये जो ट्रेंड अभी ट्विटर पर चलरहा है#BoycottBollywood इससे हमें दुख होता है।
उन्होंने CM योगी से कहा कि आप लोग ही ट्रैंड को खत्म कर सकते है।
I didn’t think Twitter hashtags would be so effective until I saw @SunielVShetty talk about #BoycottBollywood to @myogiadityanath ji
— ???????????????????????? ???????? (@seriousfunnyguy) January 6, 2023
pic.twitter.com/jPiDxMNQFa
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें।