![Honey Singh Divorce Honey Singh Divorce](/cover/prev/fuj717hu2v4bqi4kd1d1ui1i52-20231107175728.Medi.jpeg)
सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी ने अपने 12 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है.
Honey Singh got divorced : बॉलीवूड में रैप गानों का चलन शुरू करने वाले रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरहसल, हनी सिंह का तलाक हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने लगभग ढ़ाई साल से चल रहे सिंगर के तलाक केस पर सुनवाई करते हुए हनी सिंह और उनकी पत्नी को तलाक की मंजूरी दे दी. रैपर और सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी ने अपने 12 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है. कोर्ट की मंजूरी के बाद दोनो अभ अलग हो गए हैं.
पत्नी शालिनी ने लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने सिंगर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शालिनी ने हनी सिंह की फैमली पर भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही थी. बता दें कि सिंगर ने पिछले साल सितंबर में शालिनी को 1 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी दिया था.
करीब 20 साल डेट करने के बाद की थी शादी
आपको बता दें कि हनी सिंह और शालिनी ने करीब 20 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी की थी. दोनों की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि शादी के बाद दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में फैली जिसके बाद हनी सिंह ने लोगों को बताया कि उनकी शालिनी से शादी हो चुकी है.
गौरतलब है कि हनी सिंह का बॉलीवूड और म्यूजिक की दुनिया बड़ा नाम है. उन्होंने कई हीट एलबम दिए है. साथ ही फिल्मों में भी अभिनय किया है. हालही में उनका एक गाना भी रिलीज हुआ है तो ट्रेंड में है.