सारा ने अपनी और सुशांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग सुशांत के साथ कर रही थी।
सारा अली खान आज बॉलीवुड की एक स्टार अभिनेत्री बन चुकी है। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। बॉलीवुड में उन्होंने सिम्बा , अतरंगी रे , और केदारनाथ जैसी फिल्में दी है जिसमें उनकी एक्टिंग और खूबसूरती को लोगो ने सराहा है। आज वो बॉलीवुड में उचाईयों को छू रही है। लेकिन सारा आज भी अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत को नहीं भूली है।
सारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म से की थी जिसे दर्शको का अच्छा प्यार मिला था। आज सुशांत हमारे बिच नहीं है पर वो लोगों के दिलों और यादों में हमेशा रहेंगे।
सारा ने अपनी और सुशांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग सुशांत के साथ कर रही थी। सारा ने 2017 की सुशांत के साथ का सुनहरा पल याद किया है जिसे याद कर वो इमोशनल भी हो गयी है।
हमारी लाइफ का वो पल जिसमे हम पहली बार कुछ नया करते है वो हमेशा के लिए खास हो जाता है। सारा ने अपनी करियर की शुरुआत ही सुशांत के साथ की थी तो सारा के लिए वो पल कितना खास रहा होगा। सारा को अपनी फिल्म के चार साल पुरे होने पर उस खाश पलों को याद किया है जिसे उसने सुशांत के साथ बिताया था।
फिल्म में सारा और सुशांत की जोड़ी लोगों ने काफी पसंद किया था। शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सुशांत ने सारा को बहुत कुछ सिखाया था, जिसके बारे में सारा अक्सरबात करती रहती हैं.
फिल्म के चार साल पुरे होने पर सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन तस्वीरें साझी की है।
इस फोटो में सारा अली खान को सुशांत सिंह राजपूत हेडफोन लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों शूटिंग के दौरान एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया करते थे
फिल्म ‘केदारनाथ’ के 4 साल पूरा होने पर सारा ने तस्वीरों को शेयर कर भावुक कर देने वाला नोट लिखा. सारा ने लिखा ‘4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ था. आज भी ये एक सपने जैसा ही लगता है और अब शायद रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस में जाने के लिए कुछ भी करूंगी और फिल्म के हर सीन को फिर से शूट करुंगी, हर पल को फिर से जीऊंगी, संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, एक्टिंग, स्टार्स और आसमान के बारे में सुशांत से बहुत कुछ सीखा है.
सारा आगे लिखती हैं जय भोलेनाथ..और आज की रात चांद अपनी पूरी चमक के साथ चमकेगा. मैं जानती हूं सुशांत अपने फेवरेट चांद के पास हैं, चमकीले सितारों की तरह चमक रहे जो हमेशा थे और रहेंगे, केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक’