शाहरुख खान को मिली Y+ सिक्योरिटी, 'जवान' की सक्सेस बनी मुसीबत

खबरे |

खबरे |

शाहरुख खान को मिली Y+ सिक्योरिटी, 'जवान' की सक्सेस बनी मुसीबत
Published : Oct 9, 2023, 12:28 pm IST
Updated : Oct 9, 2023, 12:28 pm IST
SHARE ARTICLE
Shahrukh Khan gets Y+ security, success of 'Jawaan' becomes a problem
Shahrukh Khan gets Y+ security, success of 'Jawaan' becomes a problem

वाई प्लस श्रेणी के सुरक्षा ढांचे में छह कमांडो समेत 11 सुरक्षाकर्मी और एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन शामिल होता है।

मुंबई : शाहरुख खान  ने इस साल फिल्म पठान के साथ अपना जारदार कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिर फिल्म जवान के साथ वो  लोगों के दिलो पर छा गए. ‘जवान’ (Jawan Box office Collection) बॉक्स ऑफिस पर अभी तक बनी हुई है. एक महीने पहले रिलीज हुई ‘जवान’ ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. वहीं अब शाहरुख खान की सक्सेस उनके लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है क ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख पर खतरे की आशंका बढ़ गई है. उनकी जान को खतरा बताया जा रहा है.  महाराष्ट्र पुलिस ने शाहरुख खान की जान पर मंडरा रहे खतरे को भापते हुए उन्हें  वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी है.

बता दें कि वाई प्लस श्रेणी के सुरक्षा ढांचे में छह कमांडो समेत 11 सुरक्षाकर्मी और एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन शामिल होता है। अधिकारी के मुताबिक, शाहरुख (57) को उनकी हालिया फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के बाद से धमकियां मिल रही हैं।

वाई प्लस सिक्योरिटी के बाद शाहरुख खान की सिक्योरिटी और भी सख्त हो गई है. उनके साथ अब 6 पुलिस कमांडो रहेंगे. सशस्त्र बॉडीगार्ड महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट से होंगे. शाहरुख को पूरे भारत में हाई सिक्योरिटी मिलेगी. उनकी सुरक्षा में तैनात कमाडों एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे. शाहरुख खान के घर पर भी हर समय 4 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. हालांकि  यह सुरक्षा मुफ्त नहीं है और शाहरुख को इसके बदले में भुगतान करना होगा।

अधिकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शाहरुख की सुरक्षा की समीक्षा किए जाने के बाद इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य खुफिया विभाग ने तदनुसार सभी पुलिस आयुक्तालयों, पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों और विशेष सुरक्षा इकाई को इसके बारे में सूचित किया।

पिछले साल शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग...’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। अयोध्या के एक साधु ने अभिनेता को धमकी दी थी। साल 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज को लेकर शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

बता दें, ‘जवान’ ने भारत में 618.83 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,103 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि पठान ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,050.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM

Delhi Election ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ BJP ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰ ਮਹਾਰਾਣੀ Preneet Kaur ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ ਸੁਣੋ ਕੀ ਕਿਹਾ ?

08 Feb 2025 5:58 PM

Mohali Online Challan News : ਜ਼ਰਾ ਬੱਚ ਕੇ...! ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਤਰਜ਼ 'ਤੇ ਮੁਹਾਲੀ 'ਚ Online Challan !

02 Feb 2025 8:40 AM

Union Budget 2025: ਕੀ ਹੋਇਆ ਸਸਤਾ ਤੇ ਕੀ ਮਹਿੰਗਾ? | What's Expensive and What's Cheaper

02 Feb 2025 8:39 AM

US-Mexico Border Donkey News: Donkey लगाने वाले सावधान! जानें कितने भारतीय हो सकते हैं प्रभावित?

25 Jan 2025 7:24 PM